Banner

Jalaun News: अब इंदिरा स्टेडियम में भी सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट पर खेलेंगे खिलाड़ी

उरई के इंदिरा स्टेडियम में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण होने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में खेलने के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।



खेल विभाग की ओर से उरई के खेल कार्यालय इंदिरा स्टेडियम में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। काम लगभग पूरा हो गया है। मार्च तक नए सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट प्रतियोगिताएं भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि अभी वुडन बैडमिंटन कोर्ट होने के कारण खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही थी।

खिलाड़ियों द्वारा कई बार सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट की मांग की जा चुकी थी। इस पर विभागीय अधिकारियों ने खेल विभाग को पत्राचार किया था। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मांग की थी। इस पर सदर विधायक की सहमति से उनकी निधि से करीब 21 लाख की लागत से नए बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण शुरू हो गया है।

इस बाबत प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर का कहना है कि जालौन और ललितपुर जनपद में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है। मार्च तक दोनों जगह नए सिंथेटिक कोर्ट का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कोर्ट का यह लाभ होगा कि अब खिलाड़ी दूसरे जनपदों, प्रदेशों में भी सिंथेटिक कोर्ट पर अच्छी तरह से खेल सकेंगे। अभी बगैर सिंथेटिक कोर्ट के प्रैक्टिस करते थे।

वुडन कोर्ट पर खेलने के दौरान गिरने पर चोट का खतरा रहता था। इसमें उतना खतरा नहीं रहेगा। साथ ही रोशनी भी अच्छी दिखती है, इससे उन्हें शटल भी साफ दिखाई देगी। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट होने के कारण उन्हें खेलने में दिक्कत होती थी। अब यहां अच्छी प्रैक्टिस करने के बाद वह अच्छा प्रतिभाग कर सकेंगे। राज्य व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में कोई दिक्कत नहीं होगी।

फील्ड रोलर मिलने से हुई सहूलियत

उरई। इंदिरा स्टेडियम में फील्ड रोलर भी मिल गया है। साढ़े तीन साल से अधिक की लागत बने इस रोलर से फील्ड को व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा है। इस रोलर का यह फायदा है कि पानी बरसने के बाद फील्ड पर बरसाती लगा दी जाती है। पानी बंद होने के बाद फील्ड में हुए गड्ढे इस रोलर से ठीक कर दिए जाते है। जिससे खिलाड़ियों को खेलते वक्त समस्या नहीं आती है। साथ ही क्रिकेट पिच भी व्यवस्था करने में यह रोलर मदद करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ