Banner

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर लगा ट्रू कलर LED डिस्प्ले बोर्ड

 झाँसी मंडल रेल प्रशासन यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव अग्रसर रहता हैI इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशा-निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 10 रेलगाड़ियों के बारे में सूचना प्रदान करने वाला ट्रू कलर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड संस्थापित किया गया है।

यात्री अब स्टेशन परिसर से ही दिल्ली और बड़े शहरों में उपलब्ध सुविधाओं के समान इस सुविधा द्वारा ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ले सकेंगे।



इससे पूछताछ खिड़की पर लगने वाली भीड़ भी कम होगी। सिस्टम द्वारा एक साथ 10 ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिलेगी साथ ही इस पर वीडियो को भी प्रसारित किया जा सकता है।

रेलवे स्टेशन में यह सुविधा यात्रियों हेतु उपलब्ध करा दी गई है। अब यात्रियों को सर्कुलेटिंग क्षेत्र से ही गाड़ियों के आवागमन की जानकारी मिल सकेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ