चरखारी (महोबा)। शहर के डीएवी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विनोद कुमार गुप्ता की पुत्री शिवानी गुप्ता ने संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल की है। शिवानी का चयन प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के रूप में भू-वैज्ञानिक के पद पर हुआ है।
शिवानी ने वर्ष 2013 में सरस्वती बालिका विद्यामंदिर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा 95.2 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। उसके बाद वाराणसी से बीएससी करने के बाद एमएससी टेक जिओ फिजिक्स की डिग्री हासिल की। शिवानी अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देती हैं। छात्रा की इस सफलता पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और शिवरतन गुप्ता ने खुशी जताई।
0 टिप्पणियाँ