महोबा जिले में सीओ चरखारी अजय कुमार अग्रवाल की ईमेल आईडी हैक कर डाटा चोरी करने का मामला सामने आया है। साथ ही, फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर रुपये की मांग भी गई। मामले में कोतवाली चरखारी में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीओ चरखारी ने बताया कि 13 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी ईमेल आईडी हैक कर उसका सभी डाटा चोरी कर लिया गया। हैकरों ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उस पर सीओ चरखारी की फोटो लगा ली।
इतना ही नहीं ईमेल आईडी के कांटेक्ट लिस्ट से मोबाइल नंबर निकालकर व्हाट्सएप चैटिंग और कॉलिंग करके स्वयं को अजय अग्रवाल बताते हुए कई लोगों से पैसे की मांग की गई। इतना ही नहीं चैटिंग में फोन-पे के माध्यम से विभिन्न खातों को अजय अग्रवाल का खाता बताते हुए उसमें पैसा डालने की बात कही गई।
मामला संज्ञान में आने पर सीओ ने उक्त मोबाइल नंबर और चैटिंग की फोटोकॉपी कोतवाली चरखारी में दी। आशंका जताई कि हैकर्स भविष्य में भी अन्य धोखाधड़ी कर सकते हैं। सीओ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ