इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना गुरुवार को बुंदेलखंड महाविद्यालय में होगी। 14 टेबलों पर एक साथ वोटों की गिनती होगी। 11 चक्र पूरे होते ही परिणाम आ जाएगा। इस सीट पर 10 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। किसके सिर पर ताज सजेगा, दोपहर बाद स्पष्ट हो जाएगा। एमएलसी चुनाव में क्षेत्र के 10 जनपद प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी व ललितपुर के 34,495 शिक्षक मतदाताओं में से 26,169 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
सभी 10 जनपदों में बनाए गए 141 मतदेय स्थलों से मतपेटियां बुंदेलखंड महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लाई गईं थीं। यहां 14 टेबलों पर मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। सभी टेबलों पर माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। चूंकि, चुनाव मतपत्रों पर हुआ, ऐसे में दोपहर बाद ही रुझान सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
इनकी किस्मत का होगा फैसला
मतगणना के बाद इस सीट पर चुनाव लड़ रहे दस प्रत्याशी भाजपा से डा. बाबूलाल तिवारी, सपा से डा. एसपी सिंह पटेल, अशोक कुमार राठौर, इमरान अहमद, उपेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद व्यास, डा. प्रेमचंद्र यादव, लालमणि द्विवेदी, सुरेश कुमार त्रिपाठी व डा. हरिओम की किस्मत का फैसला होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महाविद्यालय के चाराें ओर पुलिस की घेराबंदी रहेगी। साथ ही मुख्य गेट पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।
0 टिप्पणियाँ