पन्ना टाइगर रिजर्व में ऐसे बिरले वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन दृश्यों को कभी देख पाना असंभव लगता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें बाघिन के सामने आए तेंदुए को जैसे ही खतरा महसूस हुआ वह अपनी जान बचाने के लिए सामने बड़े पेड़ पर चढ़ गया ।
इसके बाद उसका बाघिन ने पीछा किया और आधी दूरी तक पेड़ पर चढ़कर वापिस उतर गई। इसके बाद बाघिन वहीं पास में बैठ कर तेंदुए के उतरने का इंतजार करने लगी। काफी समय बीत जाने के बाद तेंदुए ने वहां से भागना उचित समझा और पेड़ से छलांग लगाते हुए भागने की कोशिश की किंतु घात लगाए बैठी बाघिन ने उसे घेर लिया। अपने को घिरा देख तेंदुआ बाघिन से मिन्नत करने लगा और अपनी जान बख्शने के लिए उसके सामने लौटने लगा। तेंदुए के आत्मसमर्पण से प्रभावित हुई बाघिन और उसने तेंदुए को जीवनदान दे दिया।
0 टिप्पणियाँ