Sagar Crime News: शुक्रवार को जरूवाखेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर के पास जंगल में एक अज्ञात युवक का कटा हुआ पैर मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल को सूचना दी। एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पैर किसी गैंगरीन पीड़ित युवक का हो सकता है।
ठाकुर बाबा मंदिर के पास दिन में लोगों ने एक थैले में कटा हुआ पैर देखा। जिसे देख लोग भयभीत हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर जरूवाखेड़ा चौकी पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। क्षेत्र का जायजा लेने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और कटे हुए पैर को अपने कब्जे में लिया।
सूचना पर एफएसएल टीम ने भी जरूवाखेड़ा पहुंचकर जायजा लिया। कटे हुए पैर देखकर अंदाजा लगाया गया कि यह कटा हुआ पैर किसी गैंगरीन रोग से पीड़ित युवक का हो सकता है। चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव ने बताया कि जो पैर पुलिस को कटा हुआ मिला है उस पैर में पट्टी बंधी हुई है। संभावना है कि आपरेशन के बाद डाक्टर के द्वारा कटा हुआ पैर गाड़ने के लिए दिया होगा। तो गाड़ने की जगह उसे जंगल में फेंकते हुए कोई चला गया होगा। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
0 टिप्पणियाँ