Banner

Sagar News: बीएमसी का आक्सीजन प्लांट बना 'मयख़ाना', जाम छलका रहे कर्मचारी

 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट में आन ड्यूटी कर्मचारी का शराब पीने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, ऑक्सीजन प्लांट में यह कर्मचारी शराब की बोतल से ग्लास में शराब भर रहा है और फिर यह मजे से शराब भी पीता है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



बीएमसी का ऑक्सीजन प्लांट एक ऐसा जरूरी हिस्सा है जहां से यह प्राणरक्षक गैस हास्पिटल के वार्डों, आईसीयू में गंभीर मरीजों के लिए सप्लाई होती है। जहां नशे में जरा सी चूक एक बहुत बड़े हादसे की वजह बन सकती है। ऐसे में आन डयूटी कर्मचारी का यहां शराब पीना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रवैया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद बीएमसी के डीन आर एस वर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। वीडियो में दिख रहे आक्सीजन प्लांट के कर्मचारी का नाम अजय पाल बताया जा रहा है। वीडियो में टेबल पर कर्मचारी के ग्‍लास के अलावा कुछ और ग्‍लास भी रखे नजर आ रहे हैं। इससे लगता है कि वहां और लोग भी मौजूद थे, जो मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ