Banner

बीडीएल 130 करोड़ से लगाएगी पहली यूनिट:झांसी डिफेंस कॉरिडोर में ​​​​​​​यूपीडा ​​​​​​​बनाएगा 24 KM की बाउंड्री ​​​​​​​

 झांसी में डिफेंस कॉरिडोर का काम अब जल्द ही जमीन पर दिखना शुरू हो जाएगा। भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) 130 करोड़ रुपए की लागत से पहली यूनिट स्थापित करेगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, यूपीडा 24.6 किलोमीटर लंबी बाउंड्री बनाएगा। साथ ही नोड पूर्व सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। यानी डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड का नाम ‘जनरल विपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल, झांसी नोड उत्तर प्रदेश’ कर दिया गया है।



प्रधानमंत्री ने रखी थी आधारशिला

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर 2021 को झांसी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्रालय की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड की इकाई की आधारशिला रखी थी। कंपनी को यहां 183 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। 15 महीने बाद अब कंपनी यहां अपनी यूनिट स्थापित करने जा रही है। नवंबर 2024 से पहले कंपनी यहां उत्पादन शुरू कर देगी। बीडीएल यहां 400 करोड़ रुपए का निवेश कर मिसाइलें बनाएगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5 हजार लोगों को रोजगार हासिल होगा।

6 गांवों की जमीन पर बनना है कॉरिडोर

सरकार ने 4 साल पहले झांसी समेत प्रदेश के 6 जलों में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने कॉरिडोर के लिए झांसी की गरौठा तहसील के 6 गांवों की 1034 हेक्टेअर जमीन किसानों से खरीदी थी। जबकि, 156 हेक्टेअर जमीन ग्राम सभाओं से ली गई थी। बीडीएल के अलावा अन्य कंपनियां यहां यूनिट लगाकर हथियार बनाएगी।

यूपीडा 10 मार्च से शुरू करेगा निर्माण

डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में यूपीडा के पास 1190 हेक्टेअर जमीन है। अब यूपीडा इस पूरी जमीन को विकसित करने जा रहा है। 35 करोड़ रुपए की लागत से यहां 24.6 किलोमीटर लंबी बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है। इसका काम 10 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा।

19 दिन बाद रावत हो गए थे शहीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत झांसी आए थे। जनरल रावत की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में पहली इकाई की आधारशिला रखी थी। इसके 19 दिन बाद 08 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसके बाद फरवरी 2022 में गृहमंत्री अमित शाह झांसी आए थे।

उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड का नाम जनरल विपिन रावत के नाम पर करने की घोषणा की थी। अब प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड का नाम ‘जनरल विपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल, झांसी नोड उत्तर प्रदेश’ कर दिया गया है।

रोजगार को बढ़ावा मिलेगा

उद्योग विभाग के मनीष चौधरी ने बताया कि बीडीएल झांसी में अपनी पहली यूनिट लगाने जा रही है। इसके बाद जल्द ही अन्य कंपनियां भी अपना काम शुरू करेंगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। झांसी नोड का नाम जनरल रावत के नाम पर रखकर सरकार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ