प्रतिदिन की जल सप्लाई में बांध 2 से 3 सेंटीमीटर तक खाली हो जाता है
शहर में 24 घंटे 7 दिन पेयजल सप्लाई के लिए टाटा द्वारा नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। 95 फीसदी से अधिक काम पूरा भी हो चुका है। परंतु इसके बावजूद भी शहर को 24 घंटे 7 दिन पानी मिल पाना संभव नहीं है। इसकी वजह है राजघाट बांध। जिसकी क्षमता अभी 62.67 मीटर क्यूबिक लीटर पानी की है। प्रतिदिन की सप्लाई 6 करोड़ लीटर पानी की है। बांध की जलभराव की क्षमता 515 मीटर है।
जबकि डेड लेवल 509 मीटर है। प्रतिदिन की जल सप्लाई में बांध 2 से 3 सेंटीमीटर तक खाली हो जाता है। वह भी तब जब शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई की जाती है। उसमें भी कभी लीकेज सुधार तो कभी अन्य कारणों से शहरवासियों को माह में 12 से 13 दिन ही पानी मिल पाता है। ऐसे में 24 घंटे पानी सप्लाई बांध की इस क्षमता में संभव ही नहीं है। इसके लिए बांध की ऊंचाई 2 मीटर बढ़ाने की मांग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर में ही 2 बार घोषणा कर चुके हैं। 200 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी उन्होंने दी थी। परंतु बजट में प्रावधान नहीं होने से यह काम अब इस साल में शुरू हो पाना संभव नहीं है।
0 टिप्पणियाँ