Banner

किड्जी-बाँदा में संगोष्ठीःबच्चे इस वजह से जिद्दी व चिड़चिड़े हो रहें हैं

 किड्जी-बाँदा में अभिभावकों को ‘चाइल्ड एब्यूज़ एंव चाइल्ड केयर‘ विषय पर जानकारी देने के उद्देश्य से 28 फरवरी 2023 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में ‘जी लर्न लिमिटेड’ की एकेडमिक मैनेजर सुम्बुल सिद्दीकी ने उक्त विषय पर प्रकाश डाला।



 उन्होंने बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज की भाग-दौड़ भरी जीवन शैली के चलते हम अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं, जिसके चलते वह जिद्दी व चिड़चिड़े हो रहें हैं। वहीं उचित जानकारी के अभाव में अबोध व किशोरवय के बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए एवं उन्हें कैसी देखभाल की आवश्कता है, यह हम नहीं समझ पाते हैं। किड्ज़ी ने अपने अनुसंधान के आधार पर ऐसा पाठ्यक्रम बनाया है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है। बच्चों को कुशाग्र बनाना ही हमारी प्राथमिकता है। इसीलिए किड्ज़ी भारत की सबसे विश्वसनीय शैक्षिक संस्थानों में से एक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ