Banner

Hamirpur: बांदा पुलिस द्वारा राठ में अवैध गुटखा फैक्ट्री पकड़े जाने में कोतवाल निलंबित, पांच एसएचओ इधर से उधर

 राठ इलाके में अवैध गुटखा फैक्ट्री पर बांदा पुलिस की छापेमारी के बाद राठ कोतवाल तारा सिंह पटेल पर निलंबन की गाज गिर गई। उनके इलाके में अवैध गुटखा फैक्ट्री धड़ल्ले से संचालित होती रही और कोतवाल को भनक तक नहीं लगी।



इस मामले में डीआईजी के कड़े रुख के बाद निलंबन की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा आधा दर्जन निरीक्षकों के स्थानांतरण भी किए गए हैं। ललपुरा और सिसोलर के एसएचओ को हटा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ