Banner

Bundelkhand University: 7 मई को होगा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का PhD एंट्रेंस एग्जाम, परीक्षार्थी ना करें यह गलतियां

 

Bundelkhand University: 7 मई को होगा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का PhD एंट्रेंस एग्जाम, परीक्षार्थी ना करें यह गलतियां

झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार सात मई को आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन के कमरा नंबर 101 से 107 में यह परीक्षा होगी. परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि, दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगी.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर एस.पी सिंह ने बताया कि पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम देने जा रहे विद्यार्थियों को कुछ विशेष बात का ध्यान रखना होगा. विद्यार्थी एग्जाम सेंटर पर दिए गए समय से एक घंटा पहले पहुंच जाएं. हर विद्यार्थी की चेकिंग की जाएगी. ऐसे में अगर वो देर से आते हैं तो उनका समय खराब होगा. किसी भी विद्यार्थी को बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. विद्यार्थी अपने साथ ब्लैक बॉल पॉइंट पेन अवश्य रखें. ओएमआर शीट पर डिटेल भरते हुए पूरी सावधानी बरतें.

मेरिट के आधार पर होगा विद्यार्थियों का चयन

उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट में ठीक तरह से आन्सर मार्क करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो विद्यार्थियों को समस्या हो सकती है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा कुल 54 विषयों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है. 1200 से अधिक विद्यार्थी यह परीक्षा देने वाले हैं. एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थियों को एक इंटरव्यू देना होगा. इसके बाद, मेरिट के आधार पर उनका चयन होगा. चयनित विद्यार्थियों को छह महीने का कोर्स वर्क करना होगा, जिसके बाद पीएचडी शुरू हो जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ