Banner

क्यों हुआ 29 उपनिरीक्षकों का तबादला?

रेंज और जोन में समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद हुए स्थानांतरण

ललितपुर। जनपद में तैनात रहे 29 उपनिरीक्षक जोकि जोन में अपना निर्धारित समय पूरा कर चुके हैं उनका स्थानांतरण गैर जोन में हो गया है। इनमें 22 का आगरा, छह प्रयागराज और एक का लखनऊ जोन में तबादला हुआ है। स्थानांतरित हुए सभी उपनिरीक्षकों को एसपी के आदेश पर उनके तैनाती स्थल से रवाना कर दिया गया है।

                                

रेंज और जोन में समयावधि पूर्ण करने वाले जनपद में तैनात 29 उपनिरीक्षकों का तबादला गैर जोन हो गया है। इनमें उपनिरीक्षक अतर सिंह, चरन सिंह, लाल सिंह, विनय कुमार द्विवेदी, विजय नारायन, टेक सिंह को प्रयागराज जोन स्थानांतरित किया गया है। जबकि रमेश चंद्र, बृजनाथ सिंह, कैलाश बाबू, लाखन सिंह, जगमोहन, राम गोविंद, रहीस सिंह, राकेश कुुमार पांडेय, सुजान सिंह, कुंवर लाल, उदयवीर सिंह, जंगबहादुर सिंह उर्फ झल्लर, विनोद कुमार यादव, जय नारायन, राज सिंह सचान, संतोष कुमार, रामकृष्ण, रामकिशन कुशवाहा, सरमन सिंह, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह और वीरेंद्र सिंह को आगरा जोन स्थानांतरित किया गया है।

जबकि मान सिंह को लखनऊ जोन को स्थानांतरित किया है। गैर जोन तबादला पाने वाले सभी उपनिरीक्षकों को एसपी के आदेश पर उनके वर्तमान संबंधित तैनाती स्थल से रवाना कर दिया गया है।

Source: Amar Ujala 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ