प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय में बना राजकीय पुस्तकालय वरदान बना है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए चित्रकूट धाम मंडल मुख्यालय में बना राजकीय पुस्तकालय वरदान बना है। खासकर उन छात्र छात्राओं के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। जिनकी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जो महंगी किताबें खरीद कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्र इसी पुस्तकालय में आकर अध्ययन करते हैं, जिन्हें ऑनलाइन पुस्तकें भी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है।
यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं दूरदराज क्षेत्र से आते हैं। रोशनी साहू, व अंशिका एमएससी (जेई) व नेट की तैयारी कर रहीं हैं। इन्होंने बताया कि हम पिछले 6 माह से परीक्षा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यहां पढ़ने का माहौल है। हमें दैनिक अखबार समेत मासिक पत्रिकाएं पढ़ने को मिल रही है। इनका यह भी कहना है कि किताबें लेना आसान है पर पढ़ाई का माहौल मिलना बड़ा मुश्किल है। जो उन्हें राजकीय पुस्तकालय में मिल रहा है। छात्रों के मुताबिक यहां वाईफाई लगने से सिलेबस के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई करना भी आसान हो गया है।
इस बारे में राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रभारी सुशील सिंह गौतम ने बताया कि पुस्तकालय में छात्र छात्राओं के लिए पढ़ाई का माहौल बनाया गया है। पढ़ाई करते समय कोई एक दूसरे से बातचीत नहीं करता है। जिससे यहां शांति पूर्ण माहौल है। इस समय तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा नए संस्करणों की मांग की जा रही है। जिसकी डिमांड शासन को भेजी गई है।
साभार : बुंदेलखंड न्यूज़
0 टिप्पणियाँ