बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चैनल संख्या 269 व 270 किमी के मध्य दरार आने के कारण भरथना की ओर जाने वाले वाहनों के लिए वनवे कर दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे की लोकार्पण 7 महीने पहले हुआ था।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के चैनल संख्या 269 व 270 किमी के मध्य लेंटर में दरार और सरिया निकल जाने से भरथना की ओर आने वाले वाहनों को वन-वे में तब्दील कर दिया गया किया है।
भरथना की ओर जाने वाले वाहनों को किया गया वनवे
जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्राधिकरण ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए भरथना की ओर आने वाले वाहनों के लिए वनवे कर दिया।
सुरक्षित यातायात के लिए वन-वे की व्यवस्था
प्रोजेक्ट मैनेजर रघुनेश शुक्ला ने टीम को भेजते हुए सुरक्षित यातायात को लेकर भरथना इटावा की ओर आने वाले वाहनों को वन-वे के तहत निकालने की व्यवस्था को प्रभावी किया। खामियों को दूर कराए जाने के बाद बदली गई इस व्यवस्था को पहले जैसा किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 296 किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था। यह एक्सप्रेस 14850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था।
0 टिप्पणियाँ