अनमोल ने अपने माता-पिता से ही प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य मेडिकल के क्षेत्र में जाने का बनाया था और इसके लिए नीट की तैयारी शुरू की थी। अनमोल रावत ने इसी साल कक्षा 12वीं में भी 94.4 अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
सागर में महिला सूबेदार के लाल ने NEET 2023 में 720 में से 710 अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया हैं। अनमोल की आल इंडिया 69 रैंक आई है। वहीं, मेडिकल फील्ड में मध्यप्रदेश से केवल दो छात्र ही 710 अंक इस परीक्षा में हासिल कर पाए हैं, जिसमें से एक सागर के अनमोल रावत हैं। बेटे की इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ