सागर के रहली में स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पटनागंज में विराजे भगवान आदिनाथ की प्रतिमा से जल निकल रहा है। जल निकलने की सूचना मिलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का दावा है कि भगवान आदिनाथ की प्रतिमा से जलधारा निकल रही है। उनका देवकृत अभिषेक हो रहा है, मंदिर आने वाले श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रहली के पटनागंज में स्थित करीब 500 वर्ष पुराने श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में विराजीं मूर्तियों में से जलधारा निकल रही है। मंदिर के पुजारी व अन्य लोगों ने प्रतिमाओं से जल निकलते देखा तो वीडियो बनाया और समाज के ग्रुप पर डाल दिया, जिसके बाद चमत्कार मानकर मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। रात 11 बजे तक लोग मंदिर पहुंचते रहे।
0 टिप्पणियाँ