Banner

ट्रैक पर पत्थर देखकर ट्रेन रोकी

झांसी 

कानपुर रेलमार्ग के यमुना रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक पर दोपहर बच्चों ने पत्थर रख दिया। वहां से गुजर रही मेमू के चालक ने ट्रैक पर पत्थर देखकर ट्रेन को रोक दिया।



नए रेलवे पुल के पहले रेलवे ट्रैक के किनारे बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान किसी नाबालिग ने ट्रैक पर बड़ा सा पत्थर रख दिया लेकिन उसी दौरान ट्रेन नंबर 01814 कानपुर झांसी मेमू उसी ट्रैक पर आ गई, लेकिन मेमू के चालक ने ट्रैक पर पत्थर रखा देखकर ट्रेन रोक दिया। अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने मामले की सूचना स्टेशन पर दी। आनन फानन में पास में काम कर रेलवे कर्मचारी ने ट्रैक से पत्थर हटाया। इसके चलते दस मिनट खड़ी रही। इसके बाद मेमू गंतव्य की ओर रवाना हुई।

सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने नाबालिग को पकड़ लिया और उसके माता पिता को बुलाया और समझाकर छोड़ दिया। हालांकि ट्रेन का चालक पत्थर नहीं देख पाता तो हादसा हो सकता था। वहीं आरपीएफ के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर नाबालिग ने रखा था। जिसे चेतावनी देकर उसके घरवालों को सौंप दिया गया।

Source: Amar Ujala 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ