जेलर बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाले की जानकारी होते ही जेल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल गेट पर नोटिस चस्पा की गई है कि जेल में बंद बंदियों से मिलने के लिए परिजन खुुद आएं। उन्हें यहां से किसी अधिकारी की ओर से फोन कर रुपये की मांग नहीं की जा रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जेल अधीक्षक शशांक पांडेय ने बताया कि जेल व जेल के आसपास सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। कुछ दिनों से संज्ञान में आया है कि यहां के बंदियों के परिजनों को फोन से खुद को जेल अधिकारी बताकर अफवाह फैलाई जा रही है। इस मामले में सतर्कता बरती जा रही है। जेल में बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों को बताया गया है कि किसी भी शक या सूचना पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
गौरतलब है कि जिले में कई दिनों से बंदियों के परिजनों को जेलर बनकर कुछ लोग फोन कर आनलाइन रुपये मंगाते हैं। फोन पर बंदियों के घायल व बीमार होने की फर्जी सूचना देकर परिजनों को गुमराह किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कुछ पीड़ितों ने की है। जिसकी जांच जारी है।
Source: Amar Ujala
0 टिप्पणियाँ