महोबा। तेज आंधी और झमाझम बारिश के दौरान कई स्थानों पर पेड़ टूट कर बिजली लाइन पर गिर गए। इससे जिला मुख्यालय समेत क्षेत्र के 42 गांवों में बिजली आपूर्ति दस घंटे ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों केे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही।
रात करीब डेढ़ बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पेड़ टूटकर बिजली की लाइनों पर गिरने से जगह-जगह फाल्ट हो गए। आपूर्ति ठप होने पर बिजली विभाग के कार्यालय में उपभोक्ताओं के फोन घनघनाने लगे। कर्मियों ने सुबह बारिश बंद होने के बाद बिजली लाइनों को दुरुस्त कर सुबह 11 बजे के बाद आपूर्ति बहाल कराई।
तेज हवाओं के बीच हुई बारिश से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। 33 केवी हाई टेंशन लाइन में फाॅल्ट आने से कस्बा समेत क्षेत्र के बरा, ननौरा, पवा, मुरानी, उरवारा, सिजहरी, पलका, बसौरा, सलारपुरा, मझलवारा, मिरतला, बनियातला, भड़रा, पिपरामाफ, अतरारमाफ समेत 42 गांव की बिजली आपूर्ति 10 घंटे तक ठप रही। बिजली गुल रहने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही। दोपहर 12 बजे के बाद फाल्ट ठीक होने पर आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली विभाग के अवर अभियंता देवकीनंदन ने बताया कि 33 केवी लाइन पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। फाॅल्ट सही कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई है।
Source: Amar Ujala
0 टिप्पणियाँ