Banner

ललितपुर में मनाया गया विश्व रक्तदान दिवस

ललितपुर। विश्व रक्तदान दिवस को लेकर बांसी स्थित सुदर्शन डिग्री कॉलेज में अमर उजाला के अपराजिता के बैनर तले आयोजित संगोष्ठी में छात्राओं ने रक्तदान करने का संकल्प लिया।


                           


महाविद्यालय की प्रबंधक उमा यादव ने कहा कि कई जरूरतमंदों को समय पर रक्त न मिलने पर जान गंवानी पड़ती है, इसलिए सभी छात्र-छात्राए को संकल्प लें कि वह साल में कम से कम दो बार रक्तदान जरूर करेंगे। इस मौके पर छात्राओं ने रक्तदान के लिए घर के आसपास के लोगों को जागरूक करने और खुद भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।


महाविद्यालय में सुरक्षित रक्त, बचाए जीवन विषय पर आयोजित संगोष्ठी में संस्थापक डॉ. आरएन यादव ने छात्र-छात्राओं से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. मनजीत सिंह यादव सहित समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है इसलिए वह जरूर रक्तदान करेंगी।-अंजली वर्मा

अपने परिवार के अलावा आसपास के लोगों को भी रक्तदान के लिए जागरूक कर रही हूं। -नैंसी कौशिक

अमर उजाला की पहल सराहनीय है इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी रक्तदान करने के लिए जागरूक होंगे।-प्रतीक्षा यादव

रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। कॉलेज में रक्तदान शिविर लगे जिससे अन्य युवा भी रक्तदान कर सकेंगे।

Source: Amar Ujala 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ