Banner

कैंसर रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया

बांदा। शराब और तंबाकू जैसी नशे की लत कैंसर का सबब बन रही हैं। 95 फीसदी कैंसर इन्हीं नशे के सेवन से हो रहा है। जीना है तो ये लत छोड़ दें। यह बात कानपुर रिजेंसी हास्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रताप नारायण सिंह ने कही। वह यहां इंदिरा नगर स्थित एक निजी हास्पिटल में डॉक्टर्स डे पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान एवं कैंसर परामर्श शिविर को संबोधित कर रहे थे।


                                     


डाॅ. प्रताप ने शिविर में कई कैंसर रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया। नशा तुरंत छोड़ने के लिए कहा। शिविर के मेजबान और ईएनटी विशेषज्ञ डा. भूपेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी डॉ मोनिका सिंह ने रक्तदान किया। इसके अलावा 4 अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। सेवर्स आफ लाइफ संघटन भी सहयोग में रहा। संचालन संजय काकोनिया और अभय सिंह ने किया। मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डाॅ. एसके कौशल ने शिविर का उद्घाटन क्रिया। डाॅ. विनीत सचान, डाॅ. नीलम सिंह, डाॅ. अरविंद झा, डाॅ. अनीता अग्रहरि, डाॅ. सुशील, डाॅ. प्रदीप, डाॅ. जरीना खान, डाॅ. शेख सादी जमा, सेवर्स लाइफ अध्यक्ष सलमान खां, मकबूल खां रहे। उधर, रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में डाॅ. नीलम सिंह ने मरीज़ों को फल बांटे और मुफ्त उपचार किया।

SOURCE: AMAR UJALA 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ