Kherapati: खेरापति- बुंदेलखंड के लोक देवता
बुंदेलखंड में लोक देवता खेरापति या खेरादेव की प्रतिष्ठा भी ग्राम देवता के रूप में है। ऐसी मान्यता है कि खेरापति Kherapati ग्रामवासियों को अनेक प्रकार की आपत्तियों-विपत्तियों से रक्षा करते हैं। बूढ़े, बाबा खाकी बाबा, भैंरोंबाबा, सिद्धबाबा, नामों से भी खेरापति के चबूतरे गाँव में बने होते हैं। ऐसा प्रतीत होता है ये देवता आदिम संस्कारों के रूप में मान्य हैं।
0 टिप्पणियाँ