Banner

स्कूल में बर्तन मांजते दिखे बच्चे, प्रशासन बोला...

छतरपुर जिले के हरपालपुर और नौगांव जन शिक्षा केंद्र की प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं के जिम्मेदार शिक्षकों की लापरवाही के चलते यहां पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को बर्तन धोते हुए देखा जा रहा है।

दरअसल, यह हालात क्षेत्र के ग्राम सरसेड़, काकुनपुरा, कराठा, रानीपुरा, मवइया, पापटुआ सहित अन्य गांव की शालाओ के हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि वे हमेशा से ही अपने बर्तन धोते आए हैं। विद्यालय में ठीक से शिक्षण कार्य नहीं कराया जाता जिसके चलते बच्चे स्कूल आने के बाद खेलते रहते हैं और इसके बाद मध्याह्न भोजन करके अपने-अपने घर चले जाते हैं।



किसने क्या कहा 

नौगांव बीआरसी अनुराग खरे ने कहा कि बच्चों से किसी भी शाला में बर्तन नहीं धुलवाए जा रहे हैं। यदि ऐसा है तो कार्यवाही की जाएगी।


साभार: मनी भास्कर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ