Banner

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र

Bundelkhand News


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम ने पहले नर्मदा पूजन, सलकनपुर और जैत में अपने कुल देवी देवाताओं का पूजन किया. फिर उसके बाद रोड शो और सभा की. उन्होंने मंच पर कन्या पूजन भी किया. सीएम शिवराज ने उनके साथ पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी थे I

शिवराज सिंह ने बुधनी में रोड शो किया. अपने समर्थकों की भीड़ के साथ वो नामांकन दाखिल करने आए. उससे पहले उन्होंने सलकनपुर मंदिर में देवी की और अपने पैतृक गांव जैतपुर में परिवार के साथ पूजा की. जैत में शिवराज ने नर्मदा पूजन के बाद हनुमान मंदिर और पैतृक घर में कुल देवी देवता की पूजा की.

बुधनी को बदलने का वादा

जनसभा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा-मैं केवल चुनाव लड़ने नहीं निकला. बल्कि बुधनी और मध्यप्रदेश को बदलने निकला हूं. चुनाव लड़ना और सरकार बनाना, जनता की जिंदगी बनाने का लक्ष्य है. सेवा करेंगे और ऐसी करेंगे कि जमाना याद करेगा कि कोई आया था. शिवराज ने कहा-आज मैं, अपनी जन्मभूमि से नर्मदा मैया, कुल देवता और विजयासन मैया की पूजा-अर्चना कर नामांकन फॉर्म भरने जा रहा हूं I



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ