भक्तों ने माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा को पूजा
महोबा। शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों ने माता के स्वरूप चंद्रघंटा की आराधना की है। देवी मंदिरों और पंडालों में भक्तों की सुबह शाम भीड़ जुट रही है। लोग जगत जननी की आराधना कर परिवार की खुशहाली की कामना कर रहे है। देवी मंदिरों में कन्या भोज के साथ भंडारा में भक्त प्रसाद छक रहे है।
ये भी पढ़ें... महोबा समाचार: साक्षरता की ओर, 40 हजार निरक्षरों को बनाया जाएगा साक्षर
मंगलवार को सुबह से ही शहर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी। माता चंद्रघंटा की आराधना से भक्तों की मनोकामनांए पूर्ण होती है। शहर के बड़ी चंद्रिका देवी मंदिर में भक्त पहुंचकर माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर रहे है। काली माता मंदिर, छोटी चंद्रिका माता मंदिर सहित शारदा माता मंदिर, शीतला माता मंदिर में भक्त पहुंच रहे है। मंदिर में कन्या पूजा के साथ भक्त कन्या भोज करा रहे हैं। देवी पंडालों में सुबह शाम माता की पूजा के लिए भक्त पहुंच रहे है। शाम को पंडालों में भक्ति गीत सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। घरों में लोग कलश पूजन के साथ माता की पूजा कर रहे है। चरखारी, कुलपहाड़, पनवाड़ी, खन्ना, श्रीनगर, कबरई में माता की आराधना कर भक्त मन की मुराद मांग रहे है।
#BundelkhandNews #BundelkhandSamachar #BundelkhandKhabar
0 टिप्पणियाँ