शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में दलित गौरव संवाद सम्मेलन का हुआ आयोजन
झांसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर स्वाभिमान के वास्ते -संविधान के रास्ते के संकल्प के साथ चलाए जा रहे दलित गौरव संवाद अभियान के अन्तर्गत रविवार को शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भारतीय संविधान दिवस पर बंगलाघाट में राम जानकी मन्दिर कोरी समाज के पास दलित गौरव संवाद सम्मेलन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य , प्रदेश महासचिव राहुल रिछरिया के विशिष्ट आतिथ्य एवं शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथियोंं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात संविधान के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई और संविधान बचाने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुये प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार दलित विरोधी है। वह संविधान को बदलना चाहती है ताकि दलित समाज को मिल रहे अधिकारो को छीना जा सकें। प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा की दलित समाज देश की रीढ़ की हड्डी है जिसके श्रम से ही देश का नव निर्माण संभव हुआ है। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दलित समाज की मांगों को पूर्ण किये जाने और दलित बस्तियों में व्याप्त जन समस्याओं के निराकरण के लिये संघर्ष करने की जरुरत बतलाई ।
पूर्व महापौर प्रत्याशी अरविंद बब्लू ने दलित गौरव संवाद की अभियान पर प्रकाश डालते हुये मंहगाई और बेकारी के लिये भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। इस मौके पर दलित समाज के प्रबुद्धजनों व अधिवक्ताओं में दामोदर दास, अयोध्या प्रसाद , नारायण दास, जसोदा बाई, मौन देई, हरीराम दसारिया, हरिमोहन बाल्मीकि,संजीव कुमार , नरेंद्र कुमार व कमलेश कुमार , बलराम अनुरागी,का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया और दलित अधिकार मांग पत्र भरवाये गए।सम्मेलन के अंत में सह भोज का आयोजन हुआ। इस मौके पर पी सी सी सदस्य चौधरी माबूद, भरत राय, वैभव बट्टा,अखलाक मकरानी, विजय नारायण तिवारी, घनश्याम दास वर्मा, राजकुमार सेन, अशोक कन्सौरिया, विशाल वर्मा, रुपेश कुमार,हरिओम श्रीवास,जे के दोहरे, राजकुमार फौजी, पार्वती चौधरी, जसवंत अनुरागी,वसीम उद्दीन, पवन सिंह ठेकेदार ,शैलेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, इन्द्रपाल अहिरवार, नीरज सेन,इमरान खान , रोवेश खान, वीरेंद्र अहिरवार आदि मौजूद रहें। सम्मेलन का संचालन अमीर चंद आर्य ने किया ओर अंत में वार्ड अध्यक्ष उमा चरण वर्मा व संयोजक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रुप से आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ