वोट बैंक के चलते कांग्रेस 70 सालों तक राम मंदिर के मुद्दे को अटकाए रही: शाह
दतिया। केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के चलते सत्तर सालों तक राम मंदिर के मुद्दे को अटकाती रही, लेकिन नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते मंदिर का भूमि पूजन कर डाला। अब अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह बात उन्होंने मंगलवार को दतिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कमलनाथ को करप्शन नाथ बताया।
किला चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में मध्य प्रदेश बीमारु राज्य बनकर रह गया था। ग्वालियर चंबल संभाग में दतिया से लेकर भिंड, मुरैना तक डाकुओं का राज था। यहां शाम के बाद कोई घर के बाहर नहीं निकलता था। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद अब यहां एक भी गैंग नहीं बची है। लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कमल नाथ को करप्शन नाथ बताया। गृहमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों से क्षेत्र की तरक्की के लिए भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा को वोट देने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ