Banner

Hamirpur News: तीन दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव का आगाज आज से

Hamirpur News: तीन दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव का आगाज आज से

भरुआ सुमेरपुर। बुंदेली (Bundeli) कला की पहचान के लिए कस्बे में बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के तीन दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव का आगाज शनिवार शाम को भजन सम्राट पवन तिवारी की भजन संध्या से होगा।

Bundelkhand news, hamirpur, bundelkhand mahotsav, bundelkhand 24x7


बुंदेलखंड (Bundelkhand) नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि 18 से 20 नवंबर तक होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को भजन सम्राट पवन तिवारी के कार्यक्रम से होगा। 19 नवंबर को मशहूर लोकगीत गायक जयप्रकाश पटैरिया अपनी प्रस्तुति देंगे। समापन पर 20 नवंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा। जिसमें डॉ. हरिओम पंवार, अखिलेश द्विवेदी, हेमंत पांडेय, मणिका दुबे, आयुषी, बाल हास्य कवि वेद पस्तोर आदि राष्ट्रीय स्तर के कवि शिरकत करेंगे। आयोजक ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ