Banner

Hamirpur News: उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बांटे गैस चूल्हा व सिलिंडर

Hamirpur News: उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बांटे गैस चूल्हा व सिलिंडर

Bundelkhand news, hamirpur, ujjawala yojna, gas cylinder, bundelkhand 24x7


विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्लॉक चरखारी व पनवाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वित्त मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव और जिले के नोडल अधिकारी अमित सिंह नेगी ने डीएम मृदुल चौधरी की मौजूदगी में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हा व सिलिंडर वितरित किए।

कार्यक्रम में संयुक्त सचिव ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सभी को विकसित भारत राष्ट्र बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों व ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि जो लाभार्थी योजनाओं से छूट गया है, वह शिविर में पंजीयन कराकर लाभ उठा सकता है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, सीडीओ चित्रसेन सिंह, डीएसओ राजीव तिवारी, एसडीएम प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। पनवाड़ी संवाद के अनुसार लिधौराखुर्द में शिविर लगाकर जिले के नोडल अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान किसानों को सम्मान निधि के प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड सौंपे गए। कार्यक्रम में बीडीओ संतराम, बीएसए अजय कुमार मिश्रा, तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी, सचिव विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ