Banda News : कालिंजर और एसओजी पुलिस टीम ने कालिंजर-सतना बार्डर पर ओडिशा से लाया जा रहा 11 लाख रुपये का गांजा पकड़ा है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक इनोवा व एक स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र व सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि यूपी-एमपी सीमा के कालिंजर-सतना बार्डर पर एक इनोवा व एक स्विफ्ट डिजायर कार से ग्वालियर मध्य प्रदेश के सिद्धेश्वर नगर निवासी सुनील कुमार द्विवेदी, देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव निवासी उमेश यादव, फतेहपुर के लाहोरी कस्बा निवासी शोएब मोहम्मद, शहर कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर निवासी सनी बाजपेयी, फतेहपुर के बहुआ गांव निवासी रितेश कुमार सिंह गांजा ला रहे थे।
इनको यूपी-एमपी सीमा के कालिंजर-सतना बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में दो आरोपी पैलानी निवासी सागर पांडेय व फतेहपुर के मनु द्विवेदी मौके से भाग निकले। इनकी गाड़ी से लगभग 11 लाख रुपये कीमत का 55.26 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। इनमें मुख्य आरोपी सुनील द्विवेदी व सागर पांडेय हैं। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष कालिंजर रामदिनेश तिवारी, एसओजी प्रभारी अनिल कुमार साहू, चौकी प्रभारी गुढ़ाकला सुभाषचंद्र व उनकी टीम आदि शामिल रहे।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ