मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी,प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का हुआ शुभारंभ

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में एमपी में एक नई शुरुआत कर दी है, जिसका सीधा लाभ एमपी की युवा पीढ़ी को होगा. गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के 55 जिलों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ हुआ. एमपी के युवाओं की शिक्षा, करियर और रोजगार के लिहाज से पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस को मील का पत्थर माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि ये क्यों खास हैं. 


IIT-IIM की तर्ज पर डेवलप होंगे MP के कॉलेज

मध्य प्रदेश के कॉलेज भी अब आईआईएम और आईआईटी की तर्ज पर डेवलप किए जाएंगे. इन्हीं कॉलेजों में स्टूडेंट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से लेकर वेद पुराण तक की शिक्षा हासिल कर सकेंगे. दरअसल मध्य प्रदेश के 55 जिलों में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर के 'श्री अटल बिहारी वाजपेई आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज' से इसका शुभारंभ किया.

आपको बता दें नई शिक्षा नीति के तहत एक्सीलेंस कॉलेजों की शुरुआत की गई है. इनकी विशेषता यह है कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप इनमें सभी कोर्सेस उपलब्ध होंगे. यह सभी कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे. फिलहाल अभी मौजूदा कॉलेजों को ही अपग्रेड कर नया दर्जा दिया जा रहा है. साथ ही इन कॉलेजों में सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. इसके साथ ही यहां जरूरत के मुताबिक आने वाले समय में शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी.

साभार : MP Tak

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ