तीन दिन विद्यालय न आने पर बच्चों के घर जाएगी बुलावा टोली, छह दिन न जाने पर शिक्षक जाएंगे घर, अभिभावकों से करेंगे बातचीत
ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में अब लगातार तीस दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को आउट ऑफ स्कूल माना जाएगा। अभी तक लगातार 45 दिनों तक विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर बच्चों को आउट ऑफ स्कूल मना जाता था। विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के घर पर शिक्षक जाएंगे और अभिभावकों से बातचीत कर कारण जानेंगे
जिले में 1357 परिषदीय व कंपोेजिट विद्यालय संचालित हैं। इनमें 1.36 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए शासन की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें मिड-डे मील, डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये, किताबें, ड्रेस, जूता, मौजा, बैग निशुल्क वितरित किए जाते हैं। वर्तमान में स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके साथ विद्यालय न आने वाले बच्चों को चिंह्ति करने काम किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर आउट ऑफ स्कूल वाले बच्चों को चिंह्ति करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।
बच्चों के लगातार तीन दिन तक विद्यालय न आने पर स्कूल की बुलावा टोली बच्चों के घर जाएगी। छह दिनों तक न आने पर शिक्षक ऐसे बच्चों के घर जाएंगे और उनके स्कूल न आने के कारण को जानेंगे। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब तीस दिन तक लगातार विद्यालय न आने वाले बच्चों को आउट ऑफ स्कूल माना जाएगा।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ