Hamirpur News - हमीरपुर में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल और जूनियर असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. इनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. हमीरपुर जिले में एक लेखपाल और जूनियर असिस्टेंट का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. इन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
हमीरपुर में एक चकबंदी लेखपाल और एक जूनियर असिस्टेंट को रिश्वतखोरी के मामले में संलिप्त पाए जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों को दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
इसके अलावा दोनों को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चकबंदी आयुक्त जीएस जीएस नवीन ने बताया कि मामला तब सामने आया जब चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी और जूनियर असिस्टेंट प्रशांत पांडे का रिश्वत लेने और देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
साभार : आज तक
0 टिप्पणियाँ