Banner

Jhansi : मुफ्त बिजली योजना में हुआ सिर्फ 35.27 फीसदी पंजीकरण, किसानो को योजना की नहीं जानकारी

Jhansi News :  किसी को सरकार की मुफ्त बिजली योजना के बारे में पता नहीं है तो कोई बुआई में व्यस्तता की वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहा है। हालात यह है कि 113 दिन में झांसी जोन के 28,318 नलकूप स्वामी में से 7288 किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया है, जो करीब 35.27 फीसदी है।


प्रदेश सरकार ने निजी नलकूप किसानों के लिए मुफ्त बिजली आपूर्ति योजना एक अप्रैल से शुरू की है, इसके रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई को बंद हो जाएंगे। इसका लाभ लेने के लिए न सिर्फ बिजली बिल के बकाएदार बल्कि गैर बकाएदार किसानों को भी पंजीकरण कराना जरूरी है। बकाएदार को एकमुश्त बिल जमा करने पर शत-प्रतिशत ब्याज व विलंब शुल्क में छूट, तीन किस्तों में भुगतान करने पर 90 फीसदी छूट तथा छह किस्तों में भुगतान करने पर 80 फीसदी की छूट का प्रावधान है।

इसके बाद 140 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त मिलेगी। हैरानी की बात यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बुंदेलखंड के किसान पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। कुछ किसानों को इस योजना के बारे में पता नहीं है तो कुछ (मूंगफली, धान, उड़द, तिल, मक्का आदि) बुआई में व्यस्त हैं।

एक नजर में पंजीकरण कराने वालों का आंकड़ा

जिला कुल किसान पंजीकरण शेष किसान

झांसी 8240 1841 6399

ललितपुर 6473 1829 4644

उरई 13605 3616 9989

------

किसान बोले

नलकूप किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना कब आई, हमें नहीं पता। यदि कोई बताता तो निश्चित योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराते। - भगवत सिंह, भूपनगर

अभी फसल की बुआई से फुरसत नहीं मिल रही है। जब खेती का काम पूरा हो जाएगा, तभी पंजीकरण कराने के लिए जाएंगे। - अशोक सिंह राजपूत, लिधौरा

जिनके नलकूप लगे हैं, उनमें से अधिकांश को मुफ्त बिजली आपूर्ति योजना के बारे में पता नहीं है। अब पता चला है तो पंजीकरण कराएंगे। - प्रदीप राजपूत, भूपनगर

बारिश का मौसम है, इसलिए बुआई पर पूरा ध्यान लगा है। बुआई पूरी होने के बाद ही योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराएंगे - रामकुमार कुशवाहा, बड़ागांव

सभी अधिशासी अभियंता, एसडीओ और जूनियर इंजीनियरों को आदेश दिए हैं कि वह किसानों को योजना की जानकारी दें। सब स्टेशन पर बैनर-पोस्टर लगवाएं। किसानों को बुलाकर पंजीकरण कराएं। पूरा प्रयास है कि 31 जुलाई तक ज्यादा से ज्यादा नलकूप किसान पंजीकरण कराकर योजना का लाभ लें। - सैयद अब्बास रिजवी, मुख्य अभियंता बिजली विभाग

साभार : अमर उजाला 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ