Jhansi News : हजारों बेघर परिवार बारिश समेत हर मौसम में खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर जिंदगी बिताने को मजबूर हैं। खास तौर से निराश्रित को छत मुहैया कराने के इरादे से बने आसरा आवास योजना के 584 आवासों में सालों से सरकारी ताले लटक रहे हैं। सरकारी मशीनरी की लापरवाही के चलते वर्षों बाद भी इनका आवंटन नहीं हो सका। कई साल से ताला बंद होने से ये आवास अब टूट-फुट का भी शिकार हो रहे हैं।
झांसी में नगर निगम समेत अन्य स्थानों पर कुल 1056 आसरा आवास बनाए गए लेकिन, इतने साल गुजर जाने के बाद भी सिर्फ 472 आवास ही आवंटित किए जा सके। अभी तक 584 आवासों में सरकारी ताले लटके हुए हैं। जनपद में महानगर समेत गुरसराय, मऊरानीपुर, एरच प्रथम, एरच द्वितीय में इस योजना के आवास बनवाए गए। महानगर में डूडा ने आईटीआई के पास 120 आवास बनाए, इनमें 12 खाली पड़े हैं। सबसे अधिक 372 आवास गुरसराय में बनाए गए। यहां 276 आवास अभी तक खाली पड़े हैं।
इनसेट
आसरा आवास योजना का हाल
स्थान कुल आवास आवंटित आवास खाली पड़े आवास
झांसी 120 106 12
गुरसराय 372 96 276
मऊरानीपुर 336 196 140
एरच प्रथम 144 72 72
एरच द्वितीय 84 - 84
कुल 1056 472 584
जो आवास खाली हैं, उनके लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। आवेदन मंगाए जा चुके। इनका एसडीएम स्तर पर सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी की ई-लाटरी निकालकर आवंटन कर दिया जाएगा
रोली गुप्ता, अपर नगर आयुक्त
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ