Jhansi News : ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले गांव में नल लगाए गए थे, पानी इनमें अब तक नहीं पहुंचा है। उन्हें पहले की तरह ही कुओं और हैंडपंप से पानी का भरकर लाना पड़ता है।
जल जीवन मिशन के तहत संचालित की जा रही 'हर घर जल' योजना के तहत झांसी जनपद के 644 गांवों के घर-घर में नल के जरिये पानी पहुंचाया जाना है। इस योजना से 14 लाख से अधिक आबादी को लाभान्वित किया जाना है।
सरकार का दावा है कि योजना का 98 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया गया है और ग्रामीणों के घरों में नल से पानी पहुंचाया जाने लगा है। लेकिन, अमर उजाला की पड़ताल में धरातल पर हालात एकदम इतर नजर आए। सदर तहसील के ग्राम पुनावली कलां में घर-घर में नल लगे हुए मिले, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले गांव में नल लगाए गए थे, पानी इनमें अब तक नहीं पहुंचा है। उन्हें पहले की तरह ही कुओं और हैंडपंप से पानी का भरकर लाना पड़ता है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ