Jhansi News : वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की नई बिल्डिंग का निर्माण आने वाले कुछ माह में शुरू हो जाएगा। इसके लिए जहां पुरानी इमारत को तोड़ा जाना है तो वहीं, नई बिल्डिंग में कई निर्माण भी होने हैं। इन्हीं निर्माण में स्टेशन के अंदर और बाहर छह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बड़ा बदलाव किया जाएगा, जिसमें पार्क भी शामिल है। इसके लिए मंडल ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
झांसी स्टेशन की नई इमारत का निर्माण आगामी कुछ माह में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही यहां यात्री सुविधा के लिए कई उच्चीकरण कार्य भी किए जाने हैं। इनमें बड़े पार्क से लेकर वाहन पार्किंग और अन्य सुविधाएं शुरू की जाएंगी। इसको लेकर मंडल के अभियंत्रिकी विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। इसमें झांसी स्टेशन पर 6.38 करोड़ रुपये से प्लेटफॉर्म विस्तार, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में बड़ा पार्क बनाया जाएगा। मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह निर्माण कार्य स्टेशन की नई इमारत का हिस्सा है। इसमें स्टेशन के उच्चीकरण कार्य शामिल हैं।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ