Lalitpur : ट्रेनो की देरी से यात्री हुए परेशान, 38 घंटे लेट हुई राप्तीसागर एक्सप्रेस

ललितपुर जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें सोमवार को घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 12522 बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस 38 घंटे देरी से ललितपुर पहुंची।



राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 38 घंटे देरी से सोमवार शाम 4 बजे ललितपुर पहुंची। वहीं, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, 09322 आंबेडकर एक्सप्रेस 5 घंटे, 19306 साप्ताहिक आंबेडकर एक्सप्रेस 2 घंटे, 12716 सचखंड एक्सप्रेस 1 घंटे, 11078 झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे और 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से चलीं।


ट्रेनों की देरी के कारण यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्हें प्लेटफार्म पर घंटों इंतजार करना पड़ा।


रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों की देरी के पीछे कई कारण हैं, जिनमें ट्रैक मरम्मत कार्य, कोहरे और धुंध, और सिग्नलिंग सिस्टम में खराबी शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ