Banner

Lucknow : यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Lucknow News - उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. मॉनसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. 

                        


सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे. यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024, उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024, यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024, यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 और यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में पेश होगा. 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश. 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए फण्ड जारी होगा. हालांकि सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. बाढ़, बिजली कटौती और किसानों से जुड़े मुद्दे को जोर शोर से उठाने की तैयारी कर रखी है.

साभार : न्यूज़ 18





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ