MP News : भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश से संबद्ध संगठन, अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा डॉ मोहन यादव सरकार के खिलाफ आर या पार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया है। संघ ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले मध्य प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालय पर अतिथि शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा।
25 जुलाई से आर या पार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तूफान सिंह शर्मा ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2024 गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर अतिथि शिक्षकों द्वारा एक साथ प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री महोदय के नाम विज्ञापन पत्र कलेक्टर महोदय को दिया जाएगा। इसमें मध्य प्रदेश के सभी अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का उल्लेख होगा और सरकार को 7 दिन का अल्टीमीटर दिया जाएगा। यदि दिनांक 24 जुलाई 2024 तक अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो दिनांक 25 जुलाई से आर या पार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
साभार : भोपाल समाचार
0 टिप्पणियाँ