Panna News : पन्ना जिले में स्कूली बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव करने का आरोप शिक्षक सीताराम अहिरवार पर लगा है। परिजनों ने मामले की शिकायत सरपंच से की है। शिकायतकर्ता का कहना है उनके बच्चों को सार्वजनिक नल से पानी पीने नहीं दिया जाता। विद्यालय में झाड़ू लगवाने और शौचालय में पानी डलवाने का काम कराया जाता है।
स्कूली बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव करने का आरोप शिक्षक सीताराम अहिरवार पर लगा है। जिसकी शिकायत बच्चों के परिजनों रामाधीन बसोर, राजू बसोर, कमलू बसोर, गुरुचरण बसोर, छोटे और भूरा बसोर समेत अन्य ने सरपंच से की है। शिकायतकर्ता परिजनों का कहना है उनके बच्चों को स्कूल में अन्य समाज के बच्चों से अलग बैठाया जाता है। सार्वजनिक नल से पानी पीने नहीं दिया जाता। विद्यालय में झाड़ू लगवाने और शौचालय में पानी डलवाने का काम कराया जाता है। मध्यान भोजन के दौरान उनके बच्चों को अन्य बच्चों से दूर बैठाकर रोटी फेंककर दी जाती है और खाने के बाद थाली भी धुलवाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस व्यवहार के कारण उनके बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं। लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण मजबूरी में उन्हें सरकारी स्कूल में पढ़ाना पड़ रहा है।
डीपीसी अजय गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी, जिसमें दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शिक्षक सीताराम अहिरवार ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए मुद्दे को भटकाने की कोशिश की।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ