Banner

चित्रकूट में डायरिया से मचा कोहराम, 100 से अधिक मरीज हो रहे भर्ती

Chitrakoot News - बरसात का मौसम चल रहा है, ऐसे में जगह-जगह पानी भराव की समस्या के साथ-साथ गंदगी व कीड़े मकोड़े की भी समस्या बनी रहती है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बरसाती पानी को पीने व आसपास गंदगी होने के कारण डायरिया की चपेट में भी आ रहे हैं. डायरिया का प्रकोप पाठा क्षेत्र में लगातार तेजी से बढ रहा है. लोग भारी संख्या में अस्पतालों में डायरिया का इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. 

                                 


चित्रकूट के मानिकपुर पाठा क्षेत्र के कल्याणपुर सहित आस पास के क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि डायरिया से संबंधित लगभग 40 से 50 मरीज सीएचसी मानिकपुर में पहुंच रहे हैं. अगर पूरे जिले की बात की जाए तो लगभग रोज के 100 से ज्यादा मरीज डायरिया का इलाज कराने अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

अगर डायरिया के लक्षण की बात की जाए तो इस गंभीर बीमारी में उल्टी दस्त जैसी समस्या लोगों को होने लगती है. अगर इसका सही समय में इलाज नहीं हो पाता तो लोगों की इसमें जान भी चली जाती है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव-गांव जाकर इसके लिए जागरूक किया जा रहा है और लोगों को उनकी दवाइयां भी बांटी जा रही है.

मानिकपुर सीएचसी के डॉक्टर पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी बरसात के समय में फैलती है. इसका मुख्य कारण यह है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग बरसाती पानी का प्रयोग पीने में करते हैं और उनके घरों के आसपास जल भराव भी बना रहता है. जिससे बीमारियां फैलती हैं और उल्टी दस्त की समस्या लोगों को शुरू हो जाती है.

उन्होंने कहा कि हमारी सीएचसी में रोजाना 40 से 50 मरीज इस बीमारी से ग्रसित होकर पहुंच रहे हैं. जिनको एडमिट करके उनका इलाज किया जाता है.

वहीं डॉक्टर ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि डायरिया से बचाव के लिए लोगो को पानी को उबालकर पीना चाहिए. इसके साथ ही अपने घरों के आस पास पानी और गंदगी जमा बिलकुल न होने दें. जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके अपने बच्चों को और अपने आप को साफ सफाई से रखें. उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उन्हें ओआरएस का घोल दें. अगर फिर भी आराम नहीं मिलता है तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जरूर इलाज करवाने पहुंचें.

साभार : न्यूज़ 18



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ