Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा से बालिका श्री योजना में घोटाले की खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने गरीब परिवार में पैदा हुई लड़कियों के नाम पर बालिका श्री योजना के अंतर्गत एनएससी बांड जारी कराया था। निर्धन परिवार की बेटियों के सपने पूरे करने के लिए केंद्र सरकार ने बालिका श्री योजना शुरू की थी। इस योजना में बालिकाओं की 800 रुपये से एफडी कराई गई थी। बालिका के 18 साल की बालिग हो जाने पर 80,000 रुपये मिलने थे। बाल कल्याण विभाग और डाक विभाग ने मिलकर बेटियों के हक के रुपये हड़प कर उनके सपने तोड़ दिया। बालिग होने वाली लड़कियों के परिजन बेटियों को उच्च शिक्षा दिला सके या उनके हाथ पीले करने में किसी तरह की समस्या न आए।
बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने सभी ब्लॉकों में डाक कर्मियों से साठ-गांठ कर एनएससी बांड गायब करा दिए। यह कैश भी हो गए। बेटियों के बांड कैश करा लेने से उनके सपने टूट गए हैं। अब प्रशासन ने कमेटी गठित करके इस मामले की जांच शुरू कराई है। इसमें करीब 16 करोड़ का घोटाला बताया जा रहा है। वर्ष 2005 में सरकार की बालिका श्री योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत निर्धन परिवारों में जन्म लेने वाली बालिकाओं के नाम 800 रुपये की डाक विभाग से एफडी कराई गई थी।
18 साल पूरी होने पर मिलना था लाभ
योजना के तहत बच्ची के 18 साल पूरे होने पर यह पैसा उसे आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए दिया जाना था। जिले की करीब दो हजार से अधिक बच्चियों के नाम एफडी कराई थी। बॉन्ड ब्लाक स्तर सीडीपीओ कार्यालयों में रख दिए गए, ताकि बच्चियों को बालिग होने पर दिए जा सकें। कई ब्लाकों में बाबुओं ने डाक विभाग की मिलीभगत से बॉन्ड का भुगतान करा लिया। बच्चियों के अभिभावकों के मांगने पर उन्हें टरकाते रहे। पिछले साल पैलानी निवासी कामता ने डीएम से शिकायत कर बताया था कि बहन सहोद्रा के बालिग होने और शादी तय हो जाने पर वह बॉन्ड के लिए परियोजना कार्यालय तिंदवारी गया तो जानकारी सामने आईजिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि बॉन्ड गायब हैं, लेकिन डाक विभाग के सहयोग न करने से भुगतान होना स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इस पूरे प्रकरण में एक लिपिक विनोद कुमार की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। एसडीएम सदर का भी कहना है कि बालिका श्री योजना की जांच शुरू कर दी गई है।
साभार : नवभारत टाइम्स
0 टिप्पणियाँ