अमृत योजना फेस-2: तिंदवारी, बिसंडा व ओरन भी चयनित

Banda News : अमृत योजना (शहर फेस-2) के तहत नगर पालिका अतर्रा व नगर पंचायत बबेरू, के बाद नगर पंचायत बिसंडा, ओरन और तिंदवारी में 46.65 करोड़ की लागत से पाइप पेयजल योजना को स्वीकृति मिली है। जल निगम 105 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर ट्यूबवेल के जरिए शुद्ध पीने के पानी की आपूर्ति करेगा। इससे साढ़े छह हजार परिवार लाभान्वित होंगे।

                          


केंद्र सरकार की अमृत योजना (शहर फेस-2) के तहत शहरीय क्षेत्रों को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराया जाना है। योजना के तहत पिछले दिनों जिले के नगर पालिका क्षेत्र अतर्रा व बबेरू को चयनित किया गया था। अतर्रा में 37.05 करोड़ रुपये की लागत से 93 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने सहित 16 ट्यूबवेल लगाने का काम किया जा रहा है। पानी को स्टोर करने के लिए क्रमश: 3500, 1600,1000 क्षमता की तीन टंकी बनाने का काम चल रहा है। इसी प्रकार बबेरू में भी 31.36 लाख की लागत से घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए 60 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने सहित ट्यूबवेल, टैंक बनाने का काम किया जा रहा है।

उधर, शासन ने योजना के तहत नगर पंचायत बिसंडा में 27.51 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति मिली है। योजना के तहत यहां पर 35 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। 12 ट्यूबवेल, दो पानी की टंकी क्रमश: 1350,2100 लीटर क्षमता बनाई जाएंगी। तिंदवारी में 12.63 करोड़ की लागत से परियोजना को स्वीकृति मिली है। यहां पर 49 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर 2587 परिवारों को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ओरन में 6.51 करोड़ की लागत से परियोजना को हरी झंडी मिली है। यहां पर विभाग 21 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर शहर के लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराएगा। जल निगम सोलहवीं शाखा के अधिशासी अभियंता रोहित चौरसिया का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

साभार : अमर उजाला

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ