Banda News : रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही बहनों का उत्साह देखते बन रहा है। महानगरों व विदेश में रहने वाले भाइयों की कलाइयों तक राखियां पहुंचाने की जद्दोजहद में लगी हैं। डाक विभाग बहनों के इस प्यार के धागे को समय से पहुंचाने में पूरी तरह मददगार बनेगा। मंडल में एक लाख वाटरप्रूफ लिफाफों के इंतजाम किए हैं। बहनें अपनी राखियां 41 रुपये में देश के किसी भी कोने में और 125 रुपये में विदेश आसानी से भेज सकेंगी। रक्षाबंधन का पर्व इस बार 19 अगस्त को पड़ रहा है। रक्षाबंधन को लेकर नवविवाहिताएं और युवतियों में खासा उत्साह है। उनको बस पर्व का इंतजार है। कई बहनें ऐसी हैं, जिनके भाई महानगरों में रहकर नौकरी या व्यापार करते हैं। वह रक्षाबंधन को बहनों के घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसी बहनें उन्हें मिठाई व राखियां भेजने की तैयारी कर रही हैं।
वहीं डाक विभाग हर बार की तरह इस बार भी बहनों को राखियां पहुंचाने में मददगार बनकर आगे आया है। राखी वर्षा के पानी से खराब न हो जाए, इसके लिए करीब एक लाख वाटर प्रूफ लिफाफों का प्रबंध किया है। इन लिफाफों की कीमत महज दस रुपये होगी। खास बात है कि इन लिफाफों को रक्षाबंधन की तर्ज पर अच्छे ढंग से डिजाइन किया गया है।
राखी के दिन दूर बैठे किसी भाई की कलाई सूनी ना रह जाए, इसे लेकर डाक विभाग ने विशेष पहल करते हुए राखी के दिन गुरुवार को छुट्टी होने के बावजूद राखी से संबंधित डाक वितरण करने का फैसला किया है। इस बार पोस्टमैन राखी के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी राखी की डाक का वितरण करने के लिए फील्ड में रहेंगे।
72 घंटे में गंतव्य तक पहुंचाने का लक्ष्य
बांदा। बहनें 41 रुपये में स्पीड पोस्ट से पूरे इंडिया में 72 घंटे में 50 ग्राम वेट के साथ राखी भेज सकेंगी। 20 ग्राम में 22 रुपये रजिस्ट्री के माध्यम से राखियों को भेज सकते हैं।125 रुपये में रजिस्ट्री के माध्यम से विदेश तक राखी भेज सकेंगे। रखा बंधन पर राखी की डाक को समय पर पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके लिए राखी के स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट को 72 घंटों में गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी लक्ष्य रखा गया है।
डाक विभाग की तरफ से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं कि वितरण से संबंधित उप डाकघरों में डाकपाल व पोस्टमैन की छुट्टी नहीं रहेगी व बहनों द्वारा भाइयों के लिए भेजी गई राखी को उनके गंतव्य तक समय से पहुंचाया जाएगा।-नरेंद्रनाथ पांडेय, पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर, बांदा
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ