Banda News : फिटनेस न होने से संभागीय परिवहन विभाग ने 16 स्कूली वाहनों के रजिस्ट्रेशन छह माह के लिए निलंबित कर दिए थे। चेतावनी दी थी कि फिटनेस कंपलीट कराने के बाद ही सड़क पर वाहन चल सकेंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए अनफिट स्कूल वाहनों को सड़क पर दौड़ाने की इजाजत मातहतों को दे दी।
सोमवार की सुबह रजिस्ट्रेशन निलंबित होने के बावजूद सभी 16 स्कूल वाहन अभिभावकों के घर गए और वहां से बच्चों को लेकर स्कूल और फिर स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर भी छोड़ा। ताज्जुब की बात तो यह है कि परिवहन विभाग की इजाजत के बगैर अनफिट स्कूल वाहन सड़क पर दौड़े और विभागीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
खतरे में बच्चों की जान, स्कूल प्रबंधन बेपरवाह
ऐसे तमाम हादसे अब तक हो चुके हैं, जिसमें कभी स्टीयरिंग फेल होने या कभी टायर पंचर होने से स्कूली वाहनों में सवार बच्चे हादसे का शिकार हो चुके हैं। इस कारण बिना फिटनेस सड़क पर वाहन दौड़ाने की परमीशन परिवहन विभाग नहीं देता है। अनफिट होने पर परिवहन विभाग ने 16 स्कूल वाहनों के रजिस्ट्रेशन छह माह के लिए निलंबित किए हैं, लेकिन शहर के स्कूल प्रबंधन ने बेपरवाही दिखाई और सोमवार को अनफिट वाहनों से ही बच्चों को स्कूल लाया गया। अनिफट वाहनों में बच्चों को लाना खतरे से खाली नहीं है। हादसा हुआ तो स्कूल प्रबंधन जवाब नहीं दे पाएंगे।
पकड़े गए तो रद्द कर दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन
संभागीय परिवहन कार्यालय के यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव ने कहा कि अनफिट होने पर छह माह के लिए 16 स्कूल वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया है। जब तक फिटनेस दुरुस्त नहीं होती, ये वाहन सड़क पर फर्राटा नहीं भर सकते। अगर बिना फिटनेस कराए कोई भी स्कूल वाहन बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल लाते पकड़ा तो उसका रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा।
कैंप से वापस किए गए आठ स्कूली वाहन
यात्री कर अधिकारी के मुताबिक 59 स्कूल वाहनों में 21 वाहनों की फिटनेस अब तक की जा चुकी है। रविवार को कैंप में आठ स्कूल वाहन ऐसे आए जो मरम्मत के योग्य थे, उनकी फिटनेस पूरी नहीं की जा सकती थी। इस पर इन आठ वाहनों को मरम्मत कराने के बाद फिटनेस कंपलीट कराने के लिए आने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस वाहन सड़क पर दौड़ाने की इजाजत परिवहन विभाग नहीं देता है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ