Banda News - चित्रकूटधाम मंडल में सर्वाधिक माध्यमिक स्कूल-कॉलेजों और छात्र-छात्राओं वाले बांदा जिले में इन विद्यालयों की व्यवस्था का दारोमदार संभाले जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय की हालत हैरत करने वाली है। यहां स्टाफ का जबरदस्त टोटा है। 22 कर्मियों के स्थान पर मात्र दो कर्मी तैनात हैं। पांच कॉलेजों के शिक्षकों को उनका पाठन कार्य छुड़ाकर कार्यालय में संबद्ध करके काम निपटाया जा रहा है। इन शिक्षकों के स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित है। झांसी-इलाहाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधान परिषद सदस्य डॉ. बाबूलाल तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से उनके कार्यालय में स्टाफ और संबद्ध शिक्षकों का ब्योरा मांगा है।
जिले में लगभग 300 माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें 90 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। इन कॉलेजों का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर है, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की अधिकांश कुर्सियां लम्बे अर्से से खाली हैं। यहां 22 पद सृजित हैं। इनमें 20 पद खाली हैं। विभाग के मात्र दो लिपिक ही कार्यरत हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय इंटर कॉलेजों के पांच अध्यापकों को अपने कार्यालय में संबद्ध कर रखा है।
शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर उनके कार्यालय में रिक्त पदों और संबद्ध शिक्षकों का ब्योरा तत्काल तलब किया है। विधायक ने कहा है कि वह इस पर शासन से कार्यवाही कराएंगे।
इनसेट -
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में रिक्त पदों का ब्योरा -
पद स्वीकृत रिक्त
प्रधान सहायक 6 5
वरिष्ठ सहायक 6 4
स्टेनो 1 1
कनिष्ठ सहायक 1 1
चतुर्थ श्रेणी 4 2
लेखाकार 2 2
संबद्ध शिक्षकों का ब्योरा
1- विमल त्रिपाठी : जीआईसी , बांदा, एकाउंट का कार्य देख रहे हैं।
2 - अनिल सिंह : राजकीय माडल इंटर कालेज, पचनेही, कनिष्ठ सहायक का पटल संभाले हैं।
3 - सुनील : जीआईसी, बांदा, कनिष्ठ सहायक का काम देख रहे हैं।
4 - राजेश : जीजीआईसी, बांदा, वरिष्ठ सहायक का पटल देख रहे हैं ।
5- आशुतोष : जीआईसी, मटौंध, वरिष्ठ सहायक तथा परीक्षा संबंधी कार्य।
वर्जन...
रिक्त पदों की सूचना समय-समय पर उच्चाधिकारियों और शासन को भेजी जाती है। उम्मीद है कि जल्द ही रिक्त स्थानों पर नियुक्तियां होंगी।-विजयपाल सिंह, डीआईओएस।
साभार - अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ