Bhopal News : यूं तो कहा जाता है कि सरकारी योजनाओं से बनने वाले निर्माण कार्य घटिया किस्म के होते हैं। सरकारी एजेंसियां जहां भी अपनी आवासीय कॉलोनियां बनाती हैं, वहां निर्माण अच्छा नहीं होता। यह एक आमधारणा है। हालांकि अब इस भ्रम को तोड़ा जा रहा है। मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर की कॉलोनी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विकसित की जा रही है।
अधिकारी दिलाएंगे पहचान
शहर के कटारा हिल्स की 34 एकड़ जमीन पर शहर में पहली राष्ट्रीय स्तर की कलोनी विकसित करने की योजना बनाई जाएगी। इसे सफायर पार्क सिटी के नाम दिया जा रहा है। अधिकारी इस कालोनी की राष्ट्रीय स्तर की कालोनी की पहचान दिलाएंगे। बताया जा रहा है कि इस समय शहर में कोई भी राष्ट्रीय स्तर की कॉलोनी नहीं है। यह कमी सफायर पार्क सिटी पूरी करेगी। यहां शहर में राष्ट्रीय स्तर की कालोनी का दर्जा मिलेगा।
46 एकड़ में फैला है प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट लहारपुर इकोलाजिकल पार्क के पास 46 एकड़ में फैला है। प्रोजेक्ट के तहत 186 भूखंड विकसित किए जाएंगे। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट के विकास कार्य में आधुनिक सुविधाओं के साथ हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सीवेज के पानी को उपचारित करके पेड़ों की सिंचाई होगी। यह शहर की पहली वह कालोनी होगी जिसकी बिजली अंडर ग्राउंड रहेगी। यहां पर 12 मीटर से लेकर 24 मीटर तक की चौड़ी सड़कें होंगी।
स्विमिंग पूल के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
कालोनी के बीच में ढ़ाई एकड़ एक ओपन स्पेस होगा। जिसमें क्लब हाउस के साथ ही स्विमिंग पूल बनाया जाएगा। बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वाकिंग ट्रैक के साथ ही इस सोसायटी में एक से डेढ़ एकड़ के चार ओपन स्पेस भी दिए जाएंगे। साथ ही इसमें हरियाली के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। यहां आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्यावरण के लिए हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है। इस प्रोजेक्ट को हाल ही में नगर निगम से बिल्डिंग परमिशन मिली है। अब हाउसिंग बोर्ड इसके विक्रय के लिए रेरा की अनुमति को भेजने जा रहा है। वहां से अनुमति मिलते ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।
साभार : न्यूज़ 18
0 टिप्पणियाँ